Friday, May 9

पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ मिलकर नशा छुड़ाओ मुहिम की शुरुआत की

लुधियाना,(विशाल ,मदनलाल गुगलानी)-पुलिस प्रशासन की ओर से चौड़ा बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर घंटाघर चौक में नशा छुड़ाओ मुहिम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम की अगवाई शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर ने की।विशेष रूप से एसीपी वरियाम सिंह व थाना कोतवाली एसएच्ओ हरजीत सिंह उपस्थित हुए।सोसायटी प्रधान बिट्टू गुंबर ने एसीपी वरियाम सिंह एवं एसएचओ को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी वरियाम सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस की ओर से नशा के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमें युवाओं को नशे को जड़ से उखाड़ने का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए ताकि उस पर बनती कानूनी करवाई की जाए।उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।कार्यक्रम में आए हुए एन.आर.आई गैरी ने नोजवान पीढ़ी को नशा छोड़ने को कहा।इस दौरान नशे के खिलाफ मुहिम का पोस्टर भी रिलीज किया गया। कार्यक्रम में शिव कुमार शर्मा, शाम लाल, मनप्रीत सिंह बंटी,नीरज वर्मा,हैप्पी कालड़ा,टीनू सलारिया, विजय लायलपुरी, कमल शर्मा, राघव लायलपुरी, मोनू, उत्तम सिंह, मेजर सिंह, मुंशी एसआइ कुलदीप सिंह, अरविद सिंह, जोली, प्रतिपाल सिंह पाली आदि शामिल थे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com