- भाई साहिब भाई गुरचरण सिंह जी का ओबरॉय परिवार की ओर से किया गया विशेष स्वागत
लुधियाना,(मदनलाल गुगलानी ,विशाल)-श्री गुरु रामदास जी के दरबार के अरदासिया सिंह भाई साहब भाई गुरचरण सिंह जी का लुधियाना पहुंचने पर मनप्रीत सिंह बंटी सहित समूह ओबरॉय परिवार की ओर से जहां उनका स्वागत किया गया, वहीं उनको सिरोपा साहब डाल कर विशेष सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर भाई साहब ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ओबरॉय परिवार के ऊपर गुरु साहब की बहुत कृपा है । क्योंकि इन जैसे जितने भी परिवार श्रद्धा सत्कार और निस्वार्थ भावना से सेवा करते हैं तो गुरु साहब भी उनके कार्य अपने आप ही सवार देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु के ऊपर विश्वास रखने वाली संगत को ही गुरु की कृपा दृष्टि नसीब होती है। इस अवसर पर मनप्रीत बंटी ने भी कहा कि गुरु घर में सेवा उन्ही को मिलती है। जो बड़े पूण्य कर्मो वाले होते हैं और ऐसे गुरु प्यारेयों के दर्शन मिले ही बहुत अच्छी किस्मत से होते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाई साहब के बहुत ही शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें दर्शन देकर सेवा का मौका दिया। क्योंकि गुरु घर में सेवा मिलनी ही बहुत बड़े पुण्य कर्मों की निशानी है। इस अवसर पर कमलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।