पिछले 3 साल में लगभग 17 करोड़ के काम हो चुके हैं पास
लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन)- हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ हल्का पूर्वी में पड़ते अलग अलग वार्डो में करवाये जा रहे विकास के काम में तेजी लाते हुए आज वार्ड नं 21 में पड़ते मुहल्ला हीरा सिंह नगर ट्रांसपोर्ट नगर में पिछले काफी समय से सीवरेज जाम की समस्या का हल करने के लिए 16″ सीवरेज लाइन डालने के काम की शुरुआत विधायक तलवाड और पार्षद किटी उप्पल और इलाक़ा निवासियों ने शुरू कारवाई गई विधायक तलवाड ने बताया कि नई सीवरेज पाइप लाइन डालने से समस्या का हल हो जाएगा और सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी वार्ड नं 21 में पिछले 3 सालो में लगभग 17 करोड़ के काम पास हो चुके हैं जिनमे 80% काम हो चुके हैं जो काम रह गए हैं वो भी 31 मार्च 2021 तक पूरे हो जाएंगे अगले सप्ताह दिन सोमवार को वार्ड नं 3 में पड़ती काली सड़क को बनाने का काम शुरू करवाया जा रहा है इस अवसर पर पार्षद पति दीपक उप्पल , रणवीर सिंह एक्सियन, समर ग्रेवाल एस.डी.ओ, विक्रम जीत सिंह,निर्मल सिंह, साजन गुप्ता के इलावा इलाक़ा निवासी उपस्थित थे ।