Friday, May 9

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से स्मार्ट कुनेक्ट स्कीम के दूसरे चरण में विधायक तलवाड की अगुवाई में हल्का पूर्वी के सरकारी स्कूलों में बांटे गए स्मार्ट फोन

लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन)-पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी की अगुवाई में पंजाब के नौजवानों का स्मार्ट फोन के जरिए शशकतिकरन करने के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों में पड़ रहे विद्यार्थियों को पहले चरण पंजाब स्मार्ट कुनेक्ट स्कीम के अधीन 50000 स्मार्ट फोन बांटने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री की तरफ से पंजाब स्मार्ट कुनेक्ट स्कीम के दूसरे
चरण की शुरुआत पूरे पंजाब में की गई कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में हल्का पूर्वी में पड़ते सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुभाष नगर,बस्ती जोधेवाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरापूरी और ताजपुर रोड पर विधायक तलवाड की तरफ से वाहरवी कक्षा के छात्रो को स्मार्ट फोन बांटे गए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती जोधेवाल में 143 छात्रो को और इंद्रापूरी और ताजपुर रोड में 83 छात्रों को स्मार्ट फोन बांटे गए इस अवसर पर राजेश कुमार प्रिन्सिपल, जसवीद्र सिंह प्रिन्सिपल,हरजिंदर सिंह लाली, नरेश उप्पल, कुलदीप जडा, हैप्पी रंधावा, मोनू खिंडा, सतीश मल्होत्रा, अशिश टपारिया, दीपक उप्पल,सभी पार्षद पूर्व पार्षद वरिंदर सहगल,सजीवन शर्मा, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता,सागर उप्पल और कई इलाक़ा निवासी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com