- वार्ड नं 9, 11, 13,14, 15 के साथ लगते राष्ट्रीय मार्ग टिंबा रोड से नगर निगम डम्प तक सड़क बनाने का काम होगा जनवरी महीने में शुरू
लुधियाना ( संजय मिका, रिशव)-हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से करवाये जा रहे विकास कार्य में तेजी लाते हुए आज वार्ड नं 2 में पड़ते न्यु आजाद नगर में 30 फूटी रोड को बनाने के काम की शुरुआत विधायक तलवाड और वार्ड इंचार्ज विजय कलसी और इलाक़ा नि वासियों
द्वारा कारवाई गई इस अवसर विधायक तलवाड ने वार्ड नं 9,11,13,14,15 के साथ लगते राष्ट्रीय मार्ग टिंबा रोड से लेकर नगर निगम डम्प तक बनने वाली रोड का काम भी जनवरी महीने तक शुरू हो जाएगा ये रोड सिमट की बनाई जाएगी हल्का पूर्वी में पड़ती हर मुख्य रोड का काम पास हो चुका है जिनमे कई रोड का शुरू भी हो चुका है जो रोड रह गई हैं उनका काम भी इसी साल शुरू हो जाएगा इस अवसर पर पूजा अरोड़ा, दिव्या अरोड़ा,मेडम रूबी, मेडम दीक्षित, डॉ ए इस सिद्धू राजेश कुमार,विजय कुमार, खजान सिंह और इलाक़ा निवासी उपस्थित थे ।