
- सोशल साईट पर संध्या चौंकी जारी
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में 955 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ। हवन यज्ञ में प्रधान अमन जैन व् सौभाग्यशाली सहगल परिवार द्वारा पूर्ण आहुति डाली गई। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि प्रधान स्वर्गीय अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व कल्याण के लिए सोशल साईट पर संध्या चौंकी पर संध्या चौंकी जारी है जिसमें विश्व भर से भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से विश्व शान्ति की प्रार्थना कर रहे है। सोशल साईट पर संध्या चौंकी में राम भईया,नीतू दीदी(लखनऊ),अनिल दुआ,आशा दुआ(न्यू यॉर्क,अमेरिका),विजय कुमार,इंदु गजवानी(न्यू यॉर्क,अमेरिका),अनुज बाली(जालंधर,पंजाब),कृष्णा खन्ना(जालंधर,पंजाब)मास्टर नूर(अमृतसर,पंजाब)आदि भजन गायक/गायिका ने श्री बालाजी महाराज का ध्यान करते हुए हाजिरी लगाई।प्रधान अमन जैन ने आये सभी भक्तों का आभार प्रकट किया व् हवन यज्ञ कराने वाले आयोजक परिवार को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया। प्रधान अमन जैन ने सभी भक्तों से प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार दरबार में नतमस्तक होने व् अनुशासन बनाये रखने की अपील की तांकि किसी भी प्रकार से मंदिर की मर्यादा भंग न हो।सेवक अनुज मदान ने मंदिर के पेज और उनकी फेस बुक आई डी पर सभी भक्तों से संध्या चौंकी के साथ जुड़ कर इस महामारी के खात्में की प्रार्थना का आग्रह किया.