Friday, May 9

केंद्र सरकार किसानों के हित में खेती कानून लेकर आई है, जिससे उनका फायदा होगा-अनिल सरीन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-पंजाब भाजपा के प्रवक्ता अनिल सरीन ने दावा किया है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में खेती कानून लेकर आई है, जिससे उनका फायदा होगा। जबकि किसानों की कानूनों से जुड़ी आपत्तियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को भी निशाने पर लिया है।सरीन ने कहा कि 3 महीने पहले तक सुखबीर सिंह बादल भाजपा के साथ थे तो उन्हें केंद्र सरकार की नीतियां अच्छी लग रही थी जो आज उसकी निंदा कर रहे हैं। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में है और भाजपा किसानों की ही पार्टी है और कानूनों से जुड़ी उनकी आशंकाओं को दूर किया जाएगा। इन कानूनों से किसानों का फायदा ही होगा। उन्होंने कृषि कानूनों के फायदे को भी गिनाया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एपीएमसी एक्ट को पंजाब सरकार पहले संशोधित कर चुकी है। जबकि केंद्र तो अब कानून लेकर आया है। उन्होंने सांसद रवनीत सिह बिट्टू को अपने दिमाग का इलाज करवाने की सलाह दी और कहा कि बिट्टू बिना सोचे समझे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com