
- पिछले 3 वर्ष में लगभग 20 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू करवाये :
विधायक तलवाड
लुधियाना (संजय मिका, मदनलाल गुगलानी)- हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से करवाये जा रहे विकास कार्य में तेजी लाते हुए वार्ड नं 2 में पड़ती फावड़ा रोड पर सड़क बनाने के लिए काम की शुरुआत विधायक तलवाड और वार्ड इंचार्ज विजय कलसी और इलाक़ा निवासियों की तरफ से कारवाई गई इस अवसर पर विधायक तलवाड ने बताया कि इस रोड को बनाने में 35
लाख की लागत आएगी वार्ड नं 2 में पिछले तीन सालों में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू कराए गए वार्ड नं 2 में 90% काम इलाक़ों में शुरू हो गए हैं जो इलाक़ों में काम पेंडिंग है वो भी 31 मार्च 2021 से पहिले पूरे हो जाएंगे इस अवसर पर कॅप्टन कृष्ण लाल कलसी, केपटन सुचा कलसी, खजान सिंह, राज कुमार, दिवाकर सुधीर, प्रिंस शर्मा और वार्ड नं के मोहल्ला निवासी उपस्थित थे ।