Friday, May 9

रोज अपनी खूबसूरत स्किन के लिए कम से कम निकाले आधा घण्टा पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस सरगुन मेहता

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के होटल रैडिसन ब्लू एम.बी.डी में फैशन कलर स्किन प्रोडक्ट कंपनी की तरफ से स्किन केयर को लेकर सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी बालीवुड फिल्म एक्ट्रेस सरगुन मेहता पहुंची।पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने स्किन रेंज के नए प्रोडक्ट भी लांच किए।इस दौरान सरगुन मेहता ने कहा कि मैं शूटिंग के दौरान काफी व्यस्त होती हूं, लेकिन उसमें मैं खुद की स्किन के लिए आधा घंटा जरूर निकाल लेती हूं, जिससे अपनी स्किन की केयर कर सकूं।  सरगुन ने कहा कि बहुत ही लंबे समय के बाद जिस माहौल से हम सब निकले हैं और संभले हैं, आज लुधियाना आकर बहुत खुशी महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं के आने वाला साल सभी के लिए खुशियों भरा हो। उन्हाेंने कहा कि देश काे काेराेना के कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ी, लेकिन अब धीरे-धीरे पटरी पर जनजीवन लाैटने लगा है।अंत मे उन्होंने महिलाओं को स्किन के विशेष रिप्स दिए।इस मौके पर इवेंट में गिन्नी ब्राइडल एंड नेल स्टूडियो की पूजा तुली एवं मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका सेठी ने पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता को सन्मानित भी किया।इस इवेंट की एंकरिंग फेमस एंकर आन्या सिंह ने की।वही इस मौके पर कंपनी एमडी तरुण नरूला,विशाल चोपड़ा,गगनदीप सिंह,रिंकू सिंगला, राहुल मोलरी, पुनीत आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com