- पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड ने कहा कि कांग्रेस रही है हमेशा किसानों की हितैषी
लुधियाना (संजय मिका, रिशव) -केन्द्र सरकार की तरफ से किसानों के ऊपर थोपे गए बिल के विरोध में जहां सारा पंजाब सड़कों के ऊपर बेठा है वही पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान श्री सुनील जाखड जी की अगुवाई में सभी विधायकों और वर्कर्स के साथ शंभू बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन किया
उनके दिशानिर्देश पर हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड अपने हल्के के सभी पार्षदों और ब्लॉक प्रधान वार्ड प्रधान और महिला कांग्रेस लुधियाना के सभी पदाधिकारीयो को साथ लेकर एक हुजूम के साथ शंभू बॉर्डर पहुचे ।