Friday, May 9

लुधियाना के डीसी वरिंदर शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-भगवान महावीर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड लुधियाना के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश जैन की प्रेरणा से रविवार को बाबा मलजी लिगा धाम, हैबोवाल, में कोरोनावायरस के अंतर्गत उन समाजसेवियों, उद्योगपतियों, एवं डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल की आपात स्थिति में हर तरह से योगदान किया। भले वह सूखा राशन, लंगर या दवाईयां हों, उन्होंने हर तरह से जरूरतमंदों की सेवा की .लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने इन शख्सियतों को सम्मानित किया। साथ ही जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए दो ट्रक डबल बेड की रजाईयों से भरे ट्रकों को झंडी देकर रवाना किया।सम्मानित होने वाली शख्सियतों में डा. प्राण गुप्ता, डा. पवन ढींगरा, डा. विकेश गुप्ता, डा. संजीव मेहता, डां शावेनू अरोड़ा, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर विपन जैन, हिमांशु क्वात्रा, बालाजी प्रॉपर्टीज, शिव राम सरोय (अध्यक्ष अन्न जल सेवा ट्रस्ट), रजत सूद, राजेश जैन (उपाध्यक्ष भगवान महावीर सेवा संस्थान), राकेश जैन (अध्यक्ष, भगवान महावीर सेवा संस्थान) शामिल हैं। इन्हें कोविड -19 सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए दो ट्रक राहत सामग्री के भेजने वाले प्रसिद्ध उद्यमी राज जैन (फैब्रिक्स परिवार). विपन-रेनू जैन को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने पोता पोती के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष में उक्त मदद भेजी। इस मौके पर दोनों बच्चों के माता-पिता अनमोल-तनिषा जैन, सारू जैन, विवान जैन, दिवेन जैन को भी सेवा रत्न अवार्ड दिया गया। इस मौके पर संस्थान की ओर से डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा को लुधियाना में कोरोना काल में बहुमूल्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए कोविड-19 सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।  इस मौके पर सुदर्शन लाल, जैन मुकेश जैन, स्वतंत्र लाल जैन, तरसेम लाल जैन, संजीव जैन, गप्पू जैन, रमा जैन, रिद्धि जैन, रक्षा गुप्ता ,जनक राज गुप्ता, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com