Friday, May 9

मनीष तिवारी ने जिला रूपनगर में केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास स्कीमों की प्रगति का लिया जायजा

  • सांसद द्वारा डिस्टिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में जिले के समूह प्रोग्राम अफसरों से विकास स्कीमों के बारे की समीक्षा

रूपनगर, (ब्यूरो ) श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स रूपनगर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक की गई। उन्होंने जिले के समूह प्रोग्राम अफसरों से राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास स्कीमों की प्रगति का जायजा लिया। मनीष तिवारी ने जिला प्रशासन की इस बात पर प्रशंसा की कि विकास कार्यो को पूरा करने हेतु तय किए गए मापदंडों पर रूपनगर जिला राज्य में अव्वल नंबर पर आया है। मीटिंग में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी, एसएसपी अखिल चौधरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास दिनेश वशिष्ठ के अलावा समूह विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने जिले में चल रही अलग-अलग विकास स्कीमों की मौजूदा स्थिति बारे सांसद को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला रूपनगर के लिए गर्व की बात है कि 12 दिसंबर को केंद्र सरकार द्वारा जिला रूपनगर के शहर और वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) भलड़ी को सर्वोत्तम पुरस्कार के लिए चुना गया है। सांसदों ने सेहत विभाग की स्कीमों का जायजा लेते हुए तसल्ली प्रकट की और कहा कि सेहत विभाग ने कोरोना के दौरान अपनी जिम्मेदारियों से बढ़कर काम करके राजे का नाम रोशन किया है। उन्होंने सेहत विभाग की जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय लेप्रोसी प्रोग्राम, राष्ट्रीय टीवी प्रोग्राम के अधीन किए गए कामों का विस्तार में जायजा लिया। इसके अलावा, शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को ऑनलाइन प्रणाली के जरिए दी जा रही शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली और उन्होंने बच्चों का वजीफा स्कीम के तहत दिए गए फंडों की जानकारी भी हासिल की। इसके अलावा जिन प्रमुख स्कीमों की समीक्षा की गई, उनमें जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग, बिजली विभाग, ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने हेतु चलाई जा रही जल जीवन मिशन स्कीम, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण हेतु किए जा रहे विकास कार्यों, बागवानी विभाग में विकास कार्यों का भी विस्तार में जायजा लिया गया। मनीष तिवारी ने सांसद निधि के तहत दी गई ग्रांटों और इससे जरूरतमंदों को मिले की जानकारी भी जिलाधिकारियों से प्राप्त की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com