
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना की फेमस डिजाइनर ज्योति बांसल ने ‘ख्वाबेदा’ कलैक्शन को ऑनलाइन शूट दौरान प्रदर्शित किया।ज्योति बांसल ने कहा कि महिलाओं की सुंदरता को दर्शाती यह कलैक्शन मुगलकाल से प्रेरित है,जब महारानियां बिल्कुल रॉयल दिखती थी।उसी को दर्शाते यह रॉयल स्पेशल कलैक्शन पेश की है।इस कलैक्शन के लिए ज्यूलरी स्तुति अग्रवाल ने डिजाइन की है और आउटफिट फेशन स्टाइलिस्ट पलक बहल द्वारा पेश किए गए हैं। वही मेकअप प्रीति सोई द्वारा किया गया है, तो सेट की डिजाइनिंग और डायरेक्शन आर्यन अरोड़ा ने की है।