Friday, May 9

वायस आफ सिंगर्स की ओर से लोधी क्लब में सिंगिंग इवेंट आयोजित किया गया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में वायस आफ सिंगर्स की ओर से लोधी क्लब में  सिंगिंग इवेंट आयोजित किया गया था।वायस आफ सिंगर्स के पच्चीस मेंबर्स ने गाने सुना कर सभी की वाहवाही लूटी। वायस आफ सिंगर्स में डाक्टर्स, बिजनेसमैन, और गृहिणयां शामिल हैं। इनमें कोई प्रोफेशनल गायक नहीं है, सभी शौकिया तौर पर गायक हैं। हर माह सिंगर्स का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जब कोरोना काल में कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे तो इस ग्रुप के मेंबर्स की ओर से आनलाइन प्लेटफार्म के जरिए गायकी जारी रखी गई।  सुषमा पुरी ने कहा कि मेंबर्स की ओर से जो भी गायकी प्रस्तुत की जाती है, उसमें किसी तरह का कंपीटिशन नहीं होता। मेंबर्स शौक के तौर पर गायकी करते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रेसीडेंट अनु शर्मा, वाइस प्रेसीडेंट गीता धीर और मनीषा शर्मा, रेखा, मनदीप, सिम्मी, पूनम, श्रुति व वंदना संकेत मौजूद थीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com