Friday, May 9

लुधियाना में 13 दिसंबर को करवाए जा रहे हिन्दू पंचायत में उठेगा सवाल हिन्दू धर्म पर हो रहे प्रहारों पर राजनीतिक दल चुप क्यों ? मांग रहा हिन्दू समाज जवाब;- राजीव टंडन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-भारतीय धर्म रक्षक मंच के नेताओ ने आज जगराओं ब्रिज पर होडिंग लगा पंजाब में वोट की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों से सवाल पूछा कर कहा कि जब जब भी हिन्दू धर्म पर कटाक्ष व प्रहार किये जाते है आप के नेता मोन क्यो धारण कर लेते है जब कि दूसरे धर्म के मसलो पर सभी राजनैतिक दलों के नेता हाय तौबा मचा सड़को पर धरना लगा देते है। इन नेताओं ने पंजाब की तमाम राजनीतिक पार्टियों से सवाल खड़ा कर इनसे 13 दिसम्बर को दुर्गा माता मंदिर में होने वाली हिन्दू पंचायत हिन्दू समाज के सवालों का जबाब देने की मांग अपील की है।नाजायज कब्जो की आड़ में लुधियाना में सेक्टर 38 में भगवान भोलेनाथ का मन्दिर तोड़ दिए गए राजनीतिक पार्टियों के नेता चुप रहे।पठानकोट में प्रभु श्री राम के लीला मंचन में शरारती तत्वों दुवारा तोड़ फोड़ की राजनीतिक पार्टियों के नेता चुप रहे।अमृतसर में दशहरा के दिन प्रभु श्री राम के पुतले का दहन कर दिया गया परन्तु आप की पार्टियों के नेता चुप रहते है।गायको दुबारा धर्म को लेकर कटाक्ष कर गाने गाए जाते  व गौ माता को लेकर शोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है परंतु आप सभी राजनितिक दलों के नेता चुप क्यों रहते है ।वेसहारा गौ धन सड़को भूखा प्यासा धक्के खा रहा है पर राजनीतिक पार्टियों के नेता उन्हें भूखा मरते देख  चुप बैठ तमाशा देख रहा।किसान आंदोलन की आड़ में शरारती तत्वों दुबारा हिन्दू समाज की महिलाओं व हिन्दू धर्म को लेकर गन्दी टिपणियां की जाती है परंतु आप की पार्टियों के नेता चुप क्यों हो जाते है।जगराओं शहर में भगवान भोलेनाथ के प्रतिबिम्ब शिवलिंग पर आपत्तिजनक शब्द लिखने पर राजीनीतिक नेता चुपी धारण किये रहे .किसान आंदोलन की आड़ में हिन्दू समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर भी राजनीतिक दल के नेता चुपी सादे रहे. भारतीय धर्म रक्षक मंच के नेताओ ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों को एक मंच पर लाकर अखण्ड भारत उद्देश्य पर काम किया जाए जिसमे में हो भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर राजीव टंडन, सन्दीप थापर, बिट्टू गुम्बर, प्रिंस शर्मा, अमित अरोड़ा,अरविंद वालिया ,सुमित जसूजा, मुकेश खुराना, अमित कौंडल, राकेश अरोड़ा, भानू प्रताप, नरेश लड्डू, हरीश,रवि मल्होत्रा,बिशाल मल्होत्रा,रितेश राजा  बिशेष रूप से उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com