Friday, May 9

कैप्टन सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापारियों ने दिया धरना

  • अंधाधुंध एक्स पार्टी फैसले का बॉयकॉट करेगा व्यापार मंडल :सुनील मेहरा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सरकार द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू न करने के विरोध में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से बाजवा नगर में राज्य महासचिव सुनील मेहरा, परवीन शर्मा,राकेश वोहरा,रमेश महाजन की अध्यक्षता में  धरना प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2012-16 के वैट के पुराने केसो को वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी के तहत हल करने का ऐलान किया था। परंतु 1 महीना बीत जाने पर ना तो इसके बारे में कोई नोटिस जारी किया गया और ना ही वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू की गई जिसको लेकर व्यापारियों  में काफी रोष पाया जा रहा है। मेहरा ने कहा कि  अमृतसर जालंधर लुधियाना के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ वहां के सांसद विधायक और  सरकार के बीच एक वार्ता हुई थी जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जल्द ही वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू करने की घोषणा कर व्यापारियों को राहत देने की बात कही थी परंतु आज एक महीना बीत जाने पर ना तो वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू हुई और ना ही उसके लिए कोई नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी किया गया। राज्य सचिव महिंदर अग्रवाल ने कहा कि करोना महामारी,किसान आंदोलन, आवाजाही बंद होने के कारण पंजाब के व्यापारियों का 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पतली हो गई है।वहीं कैप्टन सरकार द्वारा व्यापारियों को राहत पैकेज देने की बजाय अफसरशाही के कहने पर वैट नोटिसों के नाम पर तंग कर रही है।वहीं दूसरी ओर जीएसटी केस में पकड़े गए पासरो, व अफसरों को बचाने की कोशिश कर रही है।अगर कैप्टन सरकार व्यापारियों की हितेषी है तो वो जीएसटी केस में शामिल सभी लोगो के नाम सार्वजनिक करे।राकेश वोहरा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने अफसरशाही के कहने पर तंग करना आरंभ कर दिया।उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर की डेड लाइन से पहले ही अफसरशाही  द्वारा व्यापारियों को एक्स पार्टी कर नादिरशाही फरमान जारी किए जा रहे है।जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किए जायेगे।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एक्स पार्टी फैसले करने बंद नहीं किए तो  सेल्स टैक्स विभाग का बॉयकॉट किया जाएगा। रमेश महाजन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह यह बात क्यों भूल जाते हैं पंजाब में 44 परसेंट  व्यापारियों के सहयोग से ही उन्होंने सरकार बनाई है आज पंजाब के सभी कांग्रेसी विधायक सांसद मूक दर्शक बने हुए है।जिससे लगता है कि कांग्रेस व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए फिसड्डी साबित हो रही है।क्योंकि वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू ना करना व्यापारियों की पीठ में खंजर घोपने जैसा है।उप प्रधान परवीन शर्मा  ने कहा कि अफसरशाही द्वारा व्यापारियों को तंग करने की स्थिति को देखते हुए 13 दिसंबर को अमृतसर में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से व्यापारिक सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब भर से पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भाग लेकर सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे ।यह सम्मेलन पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य प्रधान प्यारा लाल सेठ की अध्यक्षता में 26 यूनिटों के  सहयोग से करवाया जा रहा है। व्यापारिक सम्मेलन में जीएसटी वैट नोटिसों, और वन  टाइम सेटेलमेंट स्कीम पर विशेष चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल, नरेश कुमार, कृष्ण लाल, महिंदरपाल,सुनील मल्होत्रा,अंकुर चेतली, राजू सचदेवा,विजय कपूर,आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com