Friday, May 9

मनप्रीत बंटी द्वारा किया गया सिंह साहिब का सम्मान

  • ओबेरॉय परिवार ने भी गुरु के हुक्म में रहते हुए सेवा भावना को दी प्राथमिकता-सिंह साहिब

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना अकालगढ़ मार्किट में विशेष तौर पर पहुंचे सिंह साहिब ज्ञानी जी जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब वालों को मनप्रीत बंटी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर बंटी ने कहा सिंह साहिब पंथिक शख्शियत हैं। जिनकी धार्मिक क्षेत्र में बहुत बड़ी देन है। इतना ही नहीं गुरु की कृपा से वह बड़े स्थान पर सेवा निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसी महान हस्तियों के दर्शन मेले ही बड़े नसीब वालों को प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर सिंह साहब जी ने भी अपने संबोधन के दौरान कहा कि जो परिवार गुरु वाले बने हुए हैं गुरु की कृपा भी हमेशा उनके साथ बनी रहती है।उन्होंने कहा कि ओबेरॉय परिवार भी उन परिवारों में से है जो गुरु के हुक्म में रहते हुए सेवा भावना को पहल देते हैं। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह विंकल, नूरजोत सिंह मक्कड़, हरविंदर सिंह बोनी, गुरमीत सिंह, हरजोत सिंह हैरी, बॉबी ओबराय, अरविंदर सिंह धंजल, परमिंदर सिंह बग्गा, राजिंदर बवेजा, मनदीप सिंह बबलू गुरमिंदर सिंह एम पी, सैमी ओबराय, लवीश ओबराय आदि बड़ी संख्या में साथी उपस्थित थे।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com