
- सोशल साईट पर संध्या चौंकी जारी,भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में 954 वां हवन यज्ञ नवनियुक्त प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ। हवन यज्ञ में शिव कुमार सोहर,प्रतीक सोहर,पूनम और वर्मा परिवार द्वारा पूर्ण आहुति डाली गई। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान अमन जैन ने कहा कि प्रधान स्वर्गीय अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व कल्याण के लिए सोशल साईट पर संध्या चौंकी पर संध्या चौंकी जारी है जिसमें विश्व भर से भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से विश्व शान्ति की प्रार्थना कर रहे है। सोशल साईट पर संध्या चौंकी में नवी इबादत,लाज,हनु,शिवांगी,भागवत,रोहित (पंजाब),अश्वनी शर्मा(लुधि:पंजाब),गुलशन धीमान(अमलोह,पंजाब),नरेश मित्त्वा(रुड़की,हरिद्वार),आदित्य गोयल(पटियाला,पंजाब),मुनीश बांसल(अमलोह,पंजाब),महंत कुमार(नई दिल्ली)आदि भजन गायक/गायिका ने श्री बालाजी महाराज का ध्यान करते हुए हाजिरी लगाई। इस अवसर पर भजन गायक नवी इवादत ने कहा कि विश्व का कल्याण चाहने वाले रब्बी रूप होते है और ऐसे इंसान पृथ्वी पर विरले ही होते है और उनमें प्रधान स्व.अशोक जैन जी है जिन्होंने विश्व शान्ति के लिए सोशल साईट के माध्यम से संध्या चौंकी में प्रभु चरणों में प्रार्थना जारी रखी तांकि संसार में पुनः खुशहाली वापिस आये.सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन जी को उन्होंने गुरु रूप में ही सदैव देखा है और उनकी निष्ठा भावना श्री बालाजी दरबार के साथ सदैव जुडी रहेगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वह प्रधान अशोक जैन जी के साथ पूरी निष्ठा भावना के साथ थे उसी तरह नवनियुक्त प्रधान अमन जैन को मंदिर प्रति अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मंदिर में सभी कार्यक्रम वैसे ही चलेंगे जिस प्रकार प्रधान स्व अशोक जैन के समय थे और उसमें तनिक भर भी बदलाव नहीं किये जायेंगे।