
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के नटखट स्टेप्स क्लब की ओर से वर्चुअल एक्टिविटी ‘मैं भी एक किसान हूं’ का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बच्चों ने घरों में रहकर ही किसानों को समर्थन दिया।इसमें लुधियाना,मोगा , मोदी नगर , चण्डीगढ़ आदि शहरों के बच्चों ने भी भाग लिया। किसी ने स्लोगन लिखकर किसी ने कविताएं बोल कर तो किसी ने किसान बनकर समर्थन किया। बच्चों ने भी यह अपील की कि किसान हमारे अन्नदाता है और वह अपने हक की मांग कर रहे हैं। सरकार को किसान विरोधी बिल को वापस लेना चाहिए, ताकि वह भी खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके।नटखट स्टेप्स की डायरेक्टर भारती सचदेवा ने बच्चों से कहा कि किसान हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, इनका मान-सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जैसे ही यह गतिविधि के बारे बताया गया तो उनका उत्साह देखने लायक रहा।