Friday, May 9

यूसीमास अबेकस की तरफ से ऑनलाइन स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता में युविका, गुराशीश व विदांश मॉड्यूस अबेकस चैंपियन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में राजगुरु नगर में यूसीमास अबेकस की तरफ से ऑनलाइन स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन 50 बच्चों ने हिस्सा लिया, बच्चों ने 8 मिनट में 200 सवाल हल किए। यूसीमास् अबेकस की फ्रेंचाइजी डायरेक्टर रविंदर कौर रीत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 8 नवंबर को ऑनलाइन हुई थी और जिसका अब 6 दिसंबर को इसका रिजल्ट घोषित हुआ।उसी को लेकर सन्मान समारोह रखा गया। जिसमें विशेष रूप से मुख्यातिथि सीईओ ऑफ यूसीमास अबेकस पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा एंड हिमाचल के सतवीर सिंह दाखा जी पहुंचे।कुल 47 बच्चों को टॉफियां दी गई।तीन बच्चों  माड्यूल चैंपियन बने। यूसीमास अबेकस के युविका, गुराशीश व विदांश मॉड्यूस चैंपियन बने। सेकंड ग्रुप चैंपियन तरंदीप सिंह व गुरनूर ने जीता।चैंपियन आर्थव जिंदल,7 बच्चे आरिव, समरवीर,मुराद छाबड़ा, ध्रुविन्दर सिंह,जयवरदान वर्मा, युवराज सिंगला,वत्सल राज फर्स्ट रनर उप व समरीन कौर,इवान जस्सल सेकंड रनरअप रहे।जपनीत कौर,सक्षम गोयल, प्रभवीर सिंह,आधया मित्तल ने तीसरा ईनाम जीता।अन्य 8 बच्चे चौथे स्थान पर,6 बच्चे पांचवे स्थान पर और 4 बच्चे छठे स्थान पर,3 बच्चे सातवें स्थान पर और 4 बच्चो ने मैरिट प्राइज जीते है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com