लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-केंद्रीय खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से घोषित किए गए 8 दिसंबर के बंद का लुधियाना में व्यापक स्तर पर समर्थन देखने को मिल रहा है। स्थानीय चौड़ा बाजार में जहां दुकाने बंद है। वहीं पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात है। खासतौर पर पर घंटा घर चौक में स्थित जिला भाजपा कार्यालय की भी बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई प्रदर्शनकारी वहां ना पहुंच सके। व्यापारी नेता बिट्टू गुम्बर ने कहा कि वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं और केंद्र सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिए। लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने आंदोलन में लग रहे देश विरोधी नारे की भी निंदा की जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ