Friday, May 9

पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए कांग्रेस जी जान से किसानों के साथ : विधायक तलवाड

  • अपना ब्यापार बंद करके लोगों ने दिया किसानों के हक्क में फतवा
  • कांग्रेस हमेशा किसानों की रही हितैषी

लुधियाना (संजय मिका, मदनलाल गुगलानी ) केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया था भाजपा को छोड़ कर सभी राजनीतिक दलों ने बंद का समर्थन किया था सभी दल अपने अपने तरीके से रोष प्रदर्शन समराला चौक में हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने भारी इकट्ठ संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी रही हैं हम पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए हम जी जान लगा देगे केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो किसान बहुत खुशहाल था जब से मोदी सरकार आई है किसानों और व्यापारियो को दबाने में लगे हुई है आज सभी ने जो किसानों के हक्क में फतवा दिया है उससे उम्मीद जगी है कि केन्द्र सरकार बिल रद्द कर देगी इस रोष प्रदर्शन में जिला महिला प्रधान लीना टपारिया , पार्षद राकेश पराशर, उमेश शर्मा, गोरव भट्टी, विपिन विनायक, हैप्पी रंधावा, कुलदीप जडा , राजेश कुमार लकी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com