
- जंतर-मंतर पर दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे कांग्रेसी सांसद व विधायक
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- किसान विरोधी बिलों को रद्द करवाने के लिए सडक़ों पर उतरे किसानो के सर्मथन में लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला,खडूर साहिब से सांसद जसवीर सिंह डिंपा, विधायक कुलबीर सिंह जीरा व यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव राजा का जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सांसद रवनीत बिट्टू ने किसान विरोधी बिलों पर केजरीवाल के मूक सर्मथन पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान विरोधी काले कानूनो के विरोध में आज 8 दिसम्बर का भारत बंद पूरी तरह सफल रहा । मगर दिल्ली में किसान विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व भाजपा नेतृत्व के बीच हुए गुप्त समझौतेे के चलते दिल्ली में बंद का असर आंशिक रुप में ही देखने को मिला। आप नेतृत्व ने केजरीवाल को घर में नजरबंद करने की झूठी अवफाह फैला कर दिल्ली की सडक़ों पर इतना ट्रैफिक उतार दिया कि बंद का असर ही खत्म हो गया। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने केंद्र सरकार के इशारे पर दुकानदारो को जबरन दुकानें खोलने को मजबूर कर बंद को असफल बनाने की बची खुची कसर भी पूरी कर दी। बिट्टू ने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल मंत्रियों की फौज के साथ किसानों को सर्मथन देने की नौंटकी कर रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार से हाथ मिलाकर बंद को असफल बना कर आंदोलनकारी किसानों की पीठ में कोहाड़ा मार रहे है। उन्होने कहा किसान विरोधी बिल रद्द होने तक उनतका जंतर-मंतर पर धरना जारी रहेगा। सांसद गुरजीत सिंह औजला,सांसद जसवीर सिंह डिंपा,विधायक कुलबीर सिंह जीरा व राजीव राजा ने संसद का शीतकालीन सत्र न बुलाने पर कहा कि केंद्र सरकार पार्लियामैंट में विपक्ष की तरफ से होने वाले किसान विरोधी बिलों के संभावित कड़े विरोध का सामना करने से भाग रही है।