Friday, May 9

कृषि सुधार कानूनोंं का विरोध करने के नाम पर खालिस्तान का प्रचार बर्दाश्त नही : अशोक थापर

  • कहा, मां चितपूर्णी धाम के साइन बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखना माहौल बिगाडने की साजिश 

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कृषि सुधार कानूनोंं के नाम पर किसानों को समर्थन के बहाने हो रही खालिस्तान के प्रचार पर प्रतिक्रिया देते हुए शहीद सुखदेव थापर बिग्रेड एंटी टैररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष अशोक थापर ने कहा कि देश विरोधी ताकतें कृषि सुधार कानूनोंं का विरोध करने के नाम पर खालिस्तान का प्रचार कर रही है धरनों में सरेआम खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है वही कुछ लोग हिन्दू सिख को लडवाने की कोशिश की जा रही है । वही देश की खुफियां एंजेसिया इस बारे में क्या कदम उठा रही है उसपर भी यह सवालिया निशान है । उन्होने कहा कि यदि इसपर रोक ना लगाई गई तो यह देश व पंजाब के लिए खतरनाक साबित होगा । वही उन्होने खालिस्तान समर्थको की तरफ से हिमाचल प्रदेश स्थित मां चितपूर्णी धाम को जाने वाले रास्ते पर लगे मां चितपूर्णी धाम के साइन बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थन फिर माहौल खराब करना चाहते है । कट्टरपंथी सिख संगठन विदेशों में बैठे खालिस्तान सर्मथकों से फंडिग मिलने पर हिन्दुओं को भयभीत कर रहें है। आंतकी संगठनों व गैंगस्टरों का तालमेल भी चिंता का विषय है। वहीं कुछ राजनितिक संगठन भी देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित कर वोट बैंक का खेल खेल रहें हैं। जिसे राष्ट्रभक्त हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। थापर ने राज्य व केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह वोट बैंक का खेल छोड़ देश व पंजाब की धरती पर सर उठा रहे आंतकवाद के जहरीले सांप को समय रहते कुचल दे वर्ना देर होने पर शांत पंजाब एक बार फिर आंतकवाद के काले साए में जा कर एक बार फिर अशांति की तरफ अग्रसर हो जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com