Friday, May 9

लुधियाना की आर्टिस्ट मेकर्स अकेडमी में पंजाब सुपरस्टार-3 शो के ऑडिशन का आयोजन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में पंजाब सुपरस्टार-3 शो के ऑडिशन का आयोजन आर्टिस्ट मेकर्स अकेडमी में किया गया। यह इवेंट चार कैटेगरी में करवाया गया। पहली कैटेगरी में तीन से सात, दूसरी में सात से दस, तीसरी में दस से पंद्रह और चौथी में सोलह से पच्चीस साल की उम्र वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इवेंट में चालीस प्रतिभागियों ने डांस, माडलिंग, एक्टिंग व सिंगिंग में अपना टैलेंट दिखाया।जजमेंट में मुख्य तौर पर पंजाबी सिंगर मानके,मेकअप आर्टिस्ट एच कौर,पीबी 26 बाज़, वरिंदर नथरु माजरा, राजीव दास व परमिंदर सिंह शामिल हुए। ऑडिशन में चालीस में से 11 प्रतिभागियों को चुना गया।ऑडिशन में एंकरिंग जसनूर धवन ने की।आर्टिस्ट मेकर्स के सक्षम चावला ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्ररित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com