Friday, May 9

मैं भी किसान परिवार से संबंधित हूं,मुझे किसानो का दुखः पता है,उनके सहयोग में हर समय मौजूद हूं ;- पंजाबी टीवी एक्ट्रेस रिचा तिवारी

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-किसानों के मुद्दे पर अपने विचार देते हुए टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें,तेनाली रामा जैसे टीवी सीरिअल्स में काम करने वाली,लुधियाना की पंजाबी टीवी एक्ट्रेस रिचा तिवारी ने कहा कि वह भी  किसान परिवार से संबंध रखती है। मेरे दादा जी एक किसान हैं और मैं उस दर्द को समझ सकती हूं, जैसे आज सभी किसान महसूस कर रहे हैं। मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि आप सोशल मीडिया पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं, लेकिन खाने के लिए आपको किसान की ही जरूरत है, क्योंकि सोशल मीडिया रोटी नीं दे सकता, इस लिए अन्नदाता चाहिए,जो अपनी मेहनत से फसल उपजाकर सभी का पेट भेरता है।वहीं किसान आज खुद के हक के लिए लड़ाई कर रहा है।इसलिए मैं किसानों का समर्थन करती हूं।उन्हे जहां जरूरत होगी वह निष्पक्ष मौजूद रहेंगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com