
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना की सिविल सिटी की मुख्य रोड कई सालों से नहीं बन रही। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और नगर निगम सड़क बनाने को तैयार नहीं है। दुकानदार कई बार पार्षद को कह चुके हैं लेकिन अभी तक पार्षद ने सड़क निर्माण शुरू नहीं किया। इसी को लेकर रविवार को युवा एनजीओ के सदस्यों ने दुकानदारों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और फिर रोष मार्च निकाला। दुकानदारों का कहना है कि यहां रोज दुघर्टना हो रही है फिर भी सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा। इसकाे लेकर लाेगाें में जबरदस्त राेष है। कई बार बैठकों के बावजूद समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा। युवा एनजीओ के प्रमुख कुमार गौरव ने कहा कि वह इस मामले को मेयर व कमिश्नर के पास ले जाएंगे और जरूरत पड़ी तो वह निगम दफ्तर में धरना भी लगाए गए। वहीं इलाका पार्षद का कहना है कि वह इस सड़क निर्माण का काम पास करवा चुकी हैं। जल्दी ही इसका काम शुरू हो जाएगा।प्रदर्शन में कीमती रावल,रोहित गर्ग,गौरव बजाज,मिंटा पसरीचा,गोल्डी सिंगला, लक्की जैन,ललित मौर्य,साहिल खुराना,संजीव शर्मा,इंदरजीत,विजय कुमार, रजनीश गोयल,रवि गोयल,राजिंदर कुमार,विमल गोयल,जय नारायण शुक्ला, लवली कुमार आदि उपस्थित थे।