- गरीबो के मुख में निवाला डालने से खुलते हैं सुखों के द्वार: अरुण जैन
लुधियाना (संजय मीका,सचिन)-अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस लुधियाना की तरफ से वाइस चेयरमैन श्री अरुण जैन,और अहमद अली गुड्डू की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित किया गया श्री अरुण जैन ने बताया कि हम प्रत्येक महीने राशन बच्चों को कॉपी किताबों के अलावा जरूरतमंद मरीजों को दवाई बगैरह भी मोहिया कारवाई जाती है इस अवसर पर जगदीश कुमार ने इनकी प्रशंसा करते हुए कहा आज के समय में जो गरीबो को राशन और दवाईयों की सेवा करता है वो सबसे उत्तम पुण्य का काम है सभी को इसमे सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर जगदीश कुमार गोयल मोटर ऑइल कंपनी, सचिन जैन, सतीश सेठी, जिनेश जैन, जतिन्द्र कुमार ( सोनू) मेडम राधिका और जसप्रीत कोर आदि उपस्थित थे ।