Friday, May 9

लुधियाना के फ़ूड बुक बाय प्रीतिका द्वारा बिग बी रेस्टोरेंट में फ़ूड ब्लॉगर मीट करवाई

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के बी.आर.एस नगर में बिग बी रेस्टोरेंट में फूड ब्लॉगर मीट का आयोजन किया गया, जहां फ़ूड ब्लॉगर्स ने लाजवाब डिशेस का मजा लिया। इस फ़ूड ब्लॉगर मीट का आयोजन फ़ूड बुक बाय प्रीतिका द्वारा किया गया। इस ब्लॉगर मीट में मशहूर ब्लॉगर्स ने हिस्सा लिया।इसमें टर्किश पाइड पीजा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मॉकटेल में मिंट स्टॉर्म, स्ट्रॉबेरी एग्जोटिका, पाइनएप्पल एग्जोटिका,ग्रीन एप्पल एग्जोटिका, इटालियन पैशन, चाइनीज में वेज पोपोनट, वेज- नॉनवेज , तंदूरी कबाब,वेज प्लेटर, टंडन नॉन वेज प्लैटरस् ,पास्ता आदि पेेेश किया।फ़ूड ब्लॉगर प्रीत कौर ने बताया कि बिग बी  रेस्टोरेंट में डिलीशियस  एवं हेल्थी डिशज की स्पेशल वैरायटी है जो पार्टी की रौनक बढ़ाते हैं। रेस्टोरेंट के मालिक परमिंदर सिंह के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुएरेस्टोरेंट में सभी हिदायतो का पालन कर रहे हैं ताकि शहर वासी बिना किसी डर के वहां आ सके। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com