- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना ( आयुष, राजीव) -सहगल परिवार की तरफ से नूर वाला रोड स्थित भगवती माँ की चोकी का आयोजन किया गया जिसमे पूजन नीलम रानी डेनी काम्या दिवाकर हरप्रीत ने किया सोनू बिज हनी ऐवन मोनिका तरुण तमन्ना कपिल पूजा दर्शन कविता ने ज्योति प्रचंड की विजय अरोरा कृष्ण अमन्न दिलीप अरोरा ओर पार्षद पल्वी विनायक विपन विनायक ने चुनरी की रसम अदा की कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया ,,,, साडी को पूरी किती आस ते मुराद ,,,आजा दातिए ,,,,ब्रिज के नद लाला,,,,,मेरी मुश्किल दा हल कर दे,,,, भगतो ने झूम कर हाजरी भरी महंत हीरा लाल चंचल ने परिवार के साथ मां की आरती की ओर कंजक पूजन किया ।