Friday, May 9

तुरंत संसद का शीत सत्र बुलाए केंद्र सरकार: मनीष तिवारी

रूपनगर, (ब्यूरो)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग से केंद्र के भागने पर सवाल खड़े किए हैं। तिवारी ने ट्वीट जारी करके कहा है कि केंद्र सरकार को तुरंत संसद का शीत सत्र बुलाना चाहिए। इस क्रम में, सांसद तिवारी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार से संसद का शीत सत्र बुलाए जाने की मांग की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि यदि स्टैंडिंग कमेटियों और ज्वाइंट संसदीय समितियों की बैठक रोजाना हो सकती है, तो ऐसे में शीत सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने कहा है कि पहली बार हो रहा है कि संसद का शीत सत्र नहीं बुलाया जा रहा। इसी तरह संसद का शीत सत्र बुलाए जाने की मांग को दोहराते हुए तिवारी ने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा है कि किसानों ने दिल्ली को घेर लिया है, आधिकारिक तौर पर अर्थव्यवस्था गिरावट में है, चीन लगातार हमारी 1000 स्क्वेयर किलोमीटर से अधिक जमीन को कब्जाता जा रहा है, कोरोना के केस 95 लाख को पहुंच गए हैं और 8 महीनों के दौरान 1.38 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार को बिना कोई देरी किए जल्द से जल्द संसद का शीत सत्र बुलाना चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com