- केंद्र सरकार बिल को तत्कालीन रद्द करें – शाही इमाम पंजाब
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-बीते दो महीने से देश भर और विशेष कर पंजाब के किसान आंदोलन की राह पर हैं , और दुख कि बात है कि केंद्र सरकार अभी भी तारीख पर तारीख डाल रही है यह बात आज यहां पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए लुधियाना की इतिहासिक जामा मस्जिद से शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कही। शाही इमाम ने कहा कि किसान आंदोलन किसी विशेष समुदाय का नहीं देश की मिट्टी का आंदोलन है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता, शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि अफसोस की बात है कि देश में बीते कुछ वर्षों से सक्रिय हुआ गोदी मीडिया ने किसानों की समस्या को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के बजाए किसानों को ही अतांकी साबित करने की नापाक कोशिश शुरू कि हुई है।