Friday, May 9

पंजाब के लुधियाना में उत्तर भारत का पहला सबसे बड़ा ड्राइव इन सिनेमा चार दिसंबर को खुल रहा है,परिवार के साथ कार में बैठे-बैठे देख सकेंगे फिल्म

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फिल्में देखने के शौकीनों के लिए शहर लुधियाना से बड़ी ख़बर लेकर आए है।लुधियाना शहर के लोग जल्द ड्राइव इन सिनेमा का आनंद उठा सकेंगे। लुधियाना में ड्राइव इन सिनेमा जल्द आ रहा है। यह लुधियाना की साउथ सिटी में तैयार किया गया है।जिसकी ओपेनिंग 4 दिसम्बर को है। इसमें खास बात यह है लोग कार में आकर उसी में बैठे-बैठे फिल्म देख पाएंगे। भीड़भाड़ से बचने के कारण उनका कोरोना से भी बचाव हो सकेगा। लुधियाना के साउथ सिटी में स्टारलाइट सिनेमा के नाम से तैयार ड्राइव इन सिनेमा उत्तर भारत का पहला ड्राइव इन सिनेमा होगा। इससे पहले गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राइव इन सिनेमा है।वैसे भी कोरोना काल में लोग सिनेमा हाल की भीड़ के बीच परिवार के साथ सिनेमा का लुत्फ उठाने में परहेज कर रहे हैं। ऐसे में किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। यहां शहर के लोग परिवार के साथ अपनी कार में पहुंचेंगें और उसमें बैठ-बैठे ही सिनेमा का लुत्फ उठाएंगे।ड्राइव इन सिनेमा में कार के पहुंचते ही व्यूअर के सामने विशाल स्क्रीन पावरफुल साउंड सिस्टम के साथ होगी। इसे ब्लू टूथ से कार के साऊंड सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद व्यूअर सामने की स्क्रीन पर फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। लाइव किचन भी होगी, जिसमें आपको फूड और ड्रिंक दोनों उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए एक एप भी तैयार किया गया है, जिसमें आनलाइन आर्डर देते ही आपकी कार तक फूड व ड्रिंक पहुंच जाएगा। इसके लिए आपको कार से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं होगी।खासबात यह है कि ड्राइव इन सिनेमा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा। एक बार में 68 कारों में एक साथ लोग परिवार के साथ फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।  आयोजकों का कहना है कि सुरक्षा का खास इंतजाम होगा और लोगों को अपने परिवार के साथ सिनेमा देखने का अलग अहसास होगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com