Friday, May 9

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों पर हुई निर्दयता के विरोध में यूथ कांग्रेस आज करेगी हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की कोठी का घेराव

  • लुधियाना से सैकड़ों यूथ कांग्रेसियो का काफिला मुख्यमंत्री खट्टर की कोठी का घेराव करने के लिए होगा रवाना : योगेश हांडा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली कूच के दौरान किसानों पर हुई निर्दयता के विरोध में यूथ कांग्रेस आज पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चंडीगढ में मुख्यमंत्री खट्टर की कोठी का घेराव करेगी उपरोक्त जानकारी लुधियाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश हांडा ने स्थानीाय कांग्रेस भवन में घेराव की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि लुधियाना से सैकड़ों यूथ कांग्रेसियो का काफिला मुख्यमंत्री खट्टर की कोठी का घेराव करने के लिए रवाना होगा । योगेश हांडा ने कहा कि हरियाणा का खट्ट्र सरकार ने किसान विरोधी केन्ध की मोदी सरकार की शह पर मुख्यमंत्री खट्टर ने पंजाब के  किसानों पर जो निर्दयता दिखाई गई, वो इस चीज को स्वीकार करें उस पर मनोहर लाल खट्टर माफी मांगें। उन्होने कहा कि जिस तरह से पंजाब के किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई किसान घायल हुए जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस उनकी सरकारी कोठी का घेराव करने जा रही है । किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने पर योगेश हांडा ने मनोहर लाल खट्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानो के दवाब में केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है, तो मनोहर लाल खट्टर बीच में आने वाले कौन होते हैं। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के महासचिव मानिक मल्हौत्रा,आकाश तिवारी,विधानसभा पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,आत्मनगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा दक्षिणा के अध्यक्ष गोपी बैंस,विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,साहिल शर्मा,मनी बैंस व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com