- आरोपी से खिलौना पिसतोल व वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल बरामद।2 दिन के पुलिस रिमांड पर।
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना बस्ती जोधेवाल के एरिया में पड़ते बहादुर के रोड स्थित ए स्टार फैक्ट्री के सामने बीते दो दिन पूर्व राहगीर से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाला पुलिस ने ट्रेस कर ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल वह एक खिलौना पिस्तौल बरामद की है। जानकारी देते एडीसीपी वन दीपक पारीक,एसीपी गुरविंदर सिंह व एसएचओ अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान रजिंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव ससराली कॉलोनी के रूप में है। आरोपी द्वारा अपने साथी संग 2 दिन पूर्व बहादुर के रोड फैक्ट्री के सामने राहगीर से पिस्तौल की नोक पर मोबाइल लूट की वारदात रचने की कोशिश की गई थी। जो राहगीर की मुस्तैदी के चलते नाकामयाब हो गई। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई।पुलिस ने घटनास्थल के पास फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरा चेक किए।जिसमें रिकॉर्ड हुई वारदात में आरोपियों का खुलासा हुआ।जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट व स्नेचिंग के तहत मामला दर्ज किया गया। जिन्हे ट्रेस करते हुए सोर्स लगाकर पुलिस ने आज काबू कर लिया।जिसने पूछताछ के दौरान वारदात कबूल की।पूछताछ के दौरान आरोपी ने मामले में शामिल साथी का खुलासा किया। जिसकी पहचान अमन के रूप में है।जिसे पुलिस ने नामजद कर लिया है। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जिसे न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड मिला है। साथ ही नामजद आरोपी की तलाश में छापेमारी जा कर दी है।