Friday, May 9

विधायक तलवाड ने हल्का पूर्वी में रह रहे लोगों को साफ सुथरा और सुरक्षित माहौल देने के लिए सुभाष नगर नजदीक श्मशान घाट एक पुलिस चोकी बनाने का किया फेसला

  • हल्का अधिक होने के कारण शरारती तत्व पुलिस के एक्स को करते थे खराब

लुधियाना (संजय मिका, रिशव)- हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से लोगों को साफ सुथरा और सुरक्षित माहौल देने के लिए और शरारती तत्वों की तरफ से की जा रही
अलग अलग वारदातों को रोकने के लिए की जा रही कोशिशों के तहत हल्का पूर्वी के वार्ड नं 7,10,और 12 के अधीन सुभाष नगर में बने श्मशान घाट के पास टिंब्बा थाने के अधीन एक पुलिस चोकी बनाने का फेसला किया गया इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड ने कहा कि टिंबा थाने के अधीन कई मोहल्ले आते हैं जिससे शरारती तत्व अलग अलग वारदात करने के लिए सरगर्म रहते हैं जिससे पुलिस का अक्स खराब होता है क्योंकि उनको पता होता है पुलिस को हमारे तक पहुंचने को बहुत समय लगेगा और वो वारदात करके फ़रार हो जाते हैं विधायक तलवाड ने कहा कि शरारती तत्वों को काबु करने के लिए हल्का पूर्वी में 400 नए कैमरे लगाने का काम शुरू किया हुआ है जोकि जल्दी ही पूरा हो जाएगा हल्का पूर्वी में लग रहे कैमरा का कंट्रोल भी पुलिस विभाग के पास ही रहेगा पुलिस इन कैमरे के जरिए शरारती तत्वों पर पूरी नज़र रखेगी इस अवसर पर ए सी पी पूर्वी श्री दविन्द्र चौधरी पार्षद नरेश उप्पल पार्षद पति मोनू खिंडा एस एच ओ दलजीत सिंह टिंबा थाना, जतिन्द्र जिद्दी,रविंदर शर्मा, चरणजीत सिंह, साहिल कुनाल कनोजिया के साथ मोहल्ला वासी
उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com