Friday, May 9

दो दिवसीय प्रदर्शनी में डिजाइनरों ने अपने परिधानों के बारे में जानकारी दी

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-कोरोना महामारी के प्रभावों से देश में अलग-अलग उद्योग उभरने का प्रयास कर रहे है। लुधियाना के होटल हयात में दो दिवसीय वेडिंग एंड लाइफस्टाइल पॉपअप प्रदर्शनी जो कि पहली बार आयोजित की गई।इस प्रदर्शनी का उद्धघाटन और गेस्ट ऑफ हॉनर मिशन स्माइल एनजीओ की प्रेजिडेंट सोनिया छाबड़ा,डायरेक्टर सराभा लेडीज क्लब शम्मी बिंद्रा,स्टेट प्रेसिडेंट पंजाब प्रदेश कांग्रेस वुमन हेल्पलाइन सेक्रटरी सिम्मी चोपड़ा पशान और मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन 2018 आशिमा सेठी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लुधियाना, अमृतसर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से डिजाइनर पहुंचे और अपने परिधानों व सामान का प्रदर्शन किया।डिजाइनरों ने अपने परिधानों के बारे में जानकारी दी और बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद वह पहली प्रदर्शनी में पहुंचे हैं। हालांकि इस दौरान कारोबार पर असर देखने को मिला है और ग्राहक भी कम हुए हैं। लेकिन ज्यादा प्रदर्शनियां न लगने से कंपटीशन कम है।प्रदर्शनी के मेजबान ज्योति ने बताया कि उनके यहां लुधियाना, अमृतसर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से डिजाइनर अपने परिधानों व अन्य वेरायटीज को लेकर पहुंचे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com