
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ सरपंच रानो व अभी तक नशों की बिक्री व बड़े लीडरों के सात नशा तस्करों के संबंधों के चलते पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया.इस दौरान विपक्षी उप लीडर बीबी सरबजीत कौर मनुके ने कहा कि पंजाब में अभी भी नशा तस्करी हो रही है उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा इलेक्शन दौरान दावा किया गया था कि 4 हफ्तों में वह नशे को खत्म कर देंगे लेकिन अभी भी उनके कुछ लीडरों की मिलीभगत के चलते नशे की बिक्री हो रही है कहा कि इस संबंध में आज पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूक प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार ऐसे ही संघर्ष करती रहेगी साथ ही लोक इंसाफ पार्टी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए इल्जामों को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया कहा कि वह साबित करके दिखाएं.वहीं धरने प्रदर्शन में मौजूद अनमोल गगन मान ने भी मौजूदा की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मामले में फेलियर साबित हुई है.उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी लिहाजा उन्होंने पंजाब में लगातार बढ़ रहे क्राइम व नशे को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया.