Friday, May 9

राजपूत सभा जिला लुधियाना ने संगठन को मजबूत करने के लिए 75 वार्डों मे कमेटियां का गठन कर 2021की तैयारियां शुरू की

लुधियाना (रिशव,राजीव )स्थानीय बिश्कर्मा चौक ,जगरांव पुल के साथ बाबा बन्दा सिंह बहादुर रोड़ पर स्थित जिला लुधियाना राजपूत सभा की राजपूत भवन मे रविवार को सुबाह एक विशेष मीटिंग जिला लुधियाना जिला राजपूत सभा के प्रधान परमदीप सिंह जौड़ा की अध्यक्षता मे हुई जिस मे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई जिसमे सभा के वरिष्ठ सदस्यों को प्रभारी वनाया गाया जो समाज के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य करेंगे समाज मे एकता कर संगठन को मजबूत करेगें । लुधियाना जिला के 75 वार्डो के प्रधान और नई कमेटियों का गठन किया जा रहा है । जो भी राजपूत सभा की वार्ड कमेटियों मे सेवा करना चाहते है । वो जिला लुधियाना राजपूत सभा के कार्यालय राजपूत भवन विश्वकर्मा चौक जगराओं पुल के साथ बाबा बन्दा सिंह बहादुर रोड़ पर हर रविवार बार 11 -30 से 1 बजे तक महासचिव हरजीत सिंह जौड़ा से मिल कर अपने वार्ड की पूरी जानकारी दे समराला ,खन्ना, जागरावा, रायकोट मुलापुर मे राजपूत सभा के संगठन की नई रूप रेखा तैयार की गई ।जल्दी ही सभी तसीलो के प्रधानो की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर बेअंत सिंह , महासचिव हरजीत सिंह जौड़ा ,उप प्रधान रमेश कंडा ,उप प्रधान दलीप सिंह भंम जॉइंट सेक्रेटरी , महिन्द्र सिंह चौहान, सतिंदर सिंह टोनी ,बलदेव सिंह सुदेड़ा, सतनाम सिंह भूटो, सुभाष वर्मा,सूर्य प्रताप रूद्रा आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com