
- दूसरे दिन सालसा एवं बचाता डांस फार्म के टिप्स दिए
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की ओर से सालसा इंपायर के सहयोग से तीन दिवसीय सालसा पोर काउसा फेस्टिवल करवाया जा रहा है। दूसरे दिन भी फिक्की मेंबर्स और उनके बच्चों ने युवाओं को सालसा एवं बचाता डांस फार्म के टिप्स दिए गए। इस दौरान सेशन के लिए कनाडा से कोरियोग्राफर कोरिनी और विक्टर जुड़े। दोनों ने वन, टू, थ्री चेक म्यूजिक के साथ सालसा एवं बचाता डांस फार्म किया। इसी म्यूजिक पर इन्हीं कपल्स के साथ फिक्की एफएलओ की मेंबर्स और बच्चों ने सालसा और बचाता डांस के गुर सीखते हुए स्टेप्स किए।बता दें कि प्रोफेशनल स्तर पर उक्त दोनों कपल्स वर्ष 2003 में इस क्षेत्र से जुड़े वर्ष 2006 में उन्होंने पहली बार मांट्रियल एक्सट्रीम सालसा कंपीटिशन जीता। इसके बाद दोनों ने अपने प्रोफेशन को करियर में बदला। शनिवार केवल एक सेशन चला जो पौने घंटे का रहा। फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी ने सेशन के बाद वर्चुअल जुड़े दोनों मेहमानों का आभार जताया।