Friday, May 9

जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी की विशेष मीटिंग का आयोजन पार्षद महाराज राजी की अध्यक्षता में हैबोवाल स्थित उनके कार्यालय में किया गया

  • जल्द ही हैबोवाल में माँ सरस्वती के भवन का किया जाएगा निर्माण : पार्षद राजी
  • 17 फरवरी 2021 को “एक शाम माँ सरस्वती के नाम “राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में किया जाएगा आयोजन

लुधियाना (रिशव, आयुष) माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ” ‘एक शाम माँ सरस्वती के नाम'” भजन संध्या के उपलक्ष्य में कौंसलर महाराज सिंह राजी की अध्यक्षता में उनके कार्यलय में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया,मीटिंग में हैबोवाल क्षेत्र के सभी कौंसलर जिनमें साबी तूर, रॉकी भाटिया ,बलजिंदर संधू और ब्लॉक प्रधान मनीषा कपूर, भानुप्रताप , पहुंचे,महंत सुनील रावत ने सभी का स्वागत किया और चेयरमैन और धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बताया कि माँ सरस्वती पूजा हर साल की तरह इस बार 17 फरवरी 2021 को श्री राजराजेश्वरी आश्रम, करतार एवेन्यू, हैबोवाल लुधियाना में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी प्रधान गायक शिव भारद्वाज ने सबका धन्यवाद किया,इस अवसर पर गायक दविंदर भारद्वाज,पवन बॉबी,महंत हीरा लाल,महिंदर जोशी,संदीप साबर, दविंदर लाडी,कुलदीप नेगी,मांडी, किशन जोशी, मुकेश, रवी शर्मा, लवली लेखी, रुबीना नारा,तरुण, महिंदर पाल, रितेश कपूर,बलदेव,संतोष,विमल, कुलविंदर मुसापुरिआ, रोहित मेहरा,कर्ण,अरुण जोशी,सुनील कुमार,टिंका बाली,बिट्टू, शारदा पांडे,अवतार महंत मौजूद रहे,महाराज सिंह राजी ने कहा जल्द ही हैबोवाल में मां सरस्वती भवन बनेगा हेबोवाल को मिनी हरिद्वार कहा जाता है ये हमारे शुभ कर्म है जो हम सब मिल कर सेवा का कार्य कर रहे है, दविंदर भारद्वाज ओर सभी कलाकारों ने धन्यवाद् किया.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com