Friday, May 9

फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने सालसा इंपायर के सहयोग से तीन दिवसीय सालसा पोर काउसा की शुरुआत की

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने सालसा इंपायर के सहयोग से तीन दिवसीय सालसा पोर काउसा की शुरुआत की। तीन दिवसीय सालसा और बचाता फेस्टिवल के पहले दिन फिक्की एफएलओ की चेयरपर्सन मन्नत कोठारी और सालसा इंपायर के डायरेक्टर अर्श ने वर्चुअल लाइव सेशन में सभी का स्वागत किया। इसमें होस्ट तनु वोहरा और डे चेयर की भूमिका मोनिका कालड़ा ने निभाई।  फेस्टिवल के पहले दिन 45-45 मिनट के दो सेशन चले। पहले सेशन में कनाडा की डांसर ओलीकसांदरा ने लाइव सेशन के जरिए बचाता को विभिन्न स्टेप्स के जरिए समझाया। इसे पहले बिना संगीत और बाद में म्यूजिक के साथ किया गया। ओलीकसांदरा बहुत से इंटरनेशनल कनाडा सालसा कांग्रेस, मांट्रियल सालसा कांग्रेस, टोरंटो सालसा फेस्टिवल में हिस्सा ले चुकी हैं। फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की सदस्याओं एवं उनके बच्चों ने लाइव सेशन के साथ-साथ खुद भी सालसा एवं बचाता डांस फार्म को किया। दूसरे सेशन में क्यूबा से सोशल सालसा बग ट्रेनर अक्षय ने लाइव सेशन के जरिए बालीवुड बचाता एवं सालसा के विभिन्न स्टैप्स किए, जिनके साथ-साथ दूसरे सेशन में भी सदस्याओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।अक्षय सिडनी में हुई सालसा चैंपियनशिप को आठ बार जीत चुके हैं। तीन दिवसीय सालसा एवं बचाता फेस्टिवल में फिक्की एफएलओ के इंटरनेश्नल सालसा चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले बच्चों तमन्ना कोठारी, अमानत कोठारी, तहरीर भल्ला, कायनात अरोड़ा, सानवी गुप्ता, दिया बांसल ने भी हिस्सा लिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com