Friday, May 9

रेप के आरोपों से घिरे विधायक सिमरजीत बैंस के घर का घेराव करने जा रहे यूथ अकाली दल प्रधान गुरदीप सिंह गोशा व साथी पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना दुष्कर्म के आरोप में घिरे विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का निवास घेरने जा रहे यूथ अकाली दल के जिला प्रधान गुरदीप सिंह गोशा और उनके समर्थकों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोशा व उनके समर्थकों को पुलिस डेहलों थाने ले गई। गोशा ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि वह दुष्कर्म का शिकार महिला को न्याय दिलाने के लिए विधायक बैंस का निवास घेरेंगे।  पुलिस ने घोषणा के बाद कोट मंगल सिंह स्थित बैंस के निवास और कार्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया था ताकि अकाली प्रदर्शनकारी वहां तक न पहुंच सकें। गोशा समर्थकों ने अलग-अलग रास्तों से बैंस के निवास तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन ईंट वाले चौक पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस बसों में भरकर उन्हें नजदीकी डेहलों थाने ले गई। इस दौरान अकाली समर्थकों और पुलिस कर्मियों में तकरार व धक्कामुकी भी हुई। रास्ते भर उनके समर्थक बैंस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। साथ ही सुखबीर बादल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। लोक इंसाफ पार्टी के मुखी सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ बीते दिनों लग रहे बलात्कार के इल्जाम को लेकर यूथ अकाली दल ने लुधियाना स्थित गिल रोड पर प्रदर्शन कर बैंस के दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे कि बीच रास्ते नहीं यूथ अकाली दल के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिक्रयोग है कि 25 वर्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लिहाजा इस दौरान हिरासत में लिए गए यूथ अकाली दल के नेता में गुरदीप सिंह गोशा भी शामिल है.इस दौरान शिरोमणि अकाली दल यूथ लुधियाना के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा ने सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि बैंस की इमानदारी का नकाब सामने आ चुका है इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि अकाली दल उस महिला के साथ खड़ा है और जब तक मामला दर्ज नहीं हो जाता वह इसी तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे. वही मौके पर मौजूद लायन आर्डर डीसीपी अश्विनी कपूर ने कहा कि जो भी वायलेशन करेगा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com