- शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित अरोड़ा ने लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस पर लगे रेप के कथित आरोपों के मामले में पीड़ित महिला को इंसाफ दिए जाने की मांग की
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित अरोड़ा ने लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस पर लगे रेप के कथित आरोपों के मामले में पीड़ित महिला को इंसाफ दिए जाने की मांग की है। पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर लुधियाना का घेराव करने की चेतावनी दी है। दीपक आनंद शंकर को शिव सेना पंजाब व्यापार मंडल का प्रदेश प्रधान नियुक्त करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत में अरोड़ा ने कहा कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए शिवसेना हर स्तर पर संघर्ष करेगी। वहीं पर उन्होंने व्यापारियों के हक में आवाज उठाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर व्यापारियों का घाट नहीं होने दिया जाएगा। वहीं पर, दीपक आनन्द ने इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद प्रकट किया।