Friday, May 9

जिनके खुद दामन दागदार हैं वे सिमरजीत सिंह बैंस पर अंगुली कैसे उठा सकते हैं-सन्नी कैंथ

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लोक इंसाफ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधानसभा हलका गिल के प्रभारी गगनदीप सिंह सन्नी कैंथ ने कहा कि जिनके खुद दामन दागदार हैं वे सिमरजीत सिंह बैंस पर अंगुली कैसे उठा सकते हैं। विपक्षी एक महिला को मोहरा बना कर अपनी ओछी राजनीति चमकाना चाहते हैं  लोक इंसाफ पार्टी ने एक महिला द्वारा पार्टी अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस पर लगाए बलात्कार के कथित आरोपों को सिरे से खारिज किया है। जिन्होंने विरोधियों को भी जमकर निशाने पर लिया।पार्टी के कोट मंगल सिंह सहित मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सन्नी कैथ व अन्यों  ने दावा किया कि उक्त महिला द्वारा बैंस के खिलाफ पुलिस में दी गई शिकायत में लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं जो राजनीतिक विरोधियों द्वारा पार्टी की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों के चलते रची गई साजिश का परिणाम है। सन्नी कैंथ के अलावा हलका पूर्वी के प्रभारी गुरजोध सिंह और एडवोकेट मनवीर सिंह गिल ने कहा कि पंजाब के हितों की रक्षा के लिए समर्पित विधायक बैंस बंधुओं की सूबे को खुशहाली के रास्ते पर चलाने के लिए की जा रही. पंजाब अधिकार यात्रा में रोड़ा अटकाने के लिए विपक्षी नेताओं की ओर से एक महिला को मोहरा बनाया गया है। वे पंजाबियों का ध्यान भंग करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।पंजाब अधिकार यात्रा को मिल रहे पंजाबियों के भरपूर समर्थन ने सूबे के हितों से खिलवाड़ करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है।पार्टी  नेताओं व बैंस के वकील ने बताया कि उक्त महिला द्वारा बैंक से लोन लेकर घर लिया गया था।इसी तरह उन्होंने अकाली दल की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित करने वाले नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए एक अन्य नेता को भी सवालों में खड़ा किया।पार्टी नेताओं ने महिला को लेकर एक-एक करके दस्तावेज भी दिखाएं और दावा किया कि उक्त सभी आरोप झूठे हैं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com