-इंसाफ न मिला तो वह आत्महत्या करने को होगी मजबूर
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक सिमरजीत बैंस पर कथित तौर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला ने कहा कि वह पुलिस के पास बयान दर्ज करवा चुकी है और उसे उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा।महिला ने आरोप लगाया कि वह प्रॉपर्टी डिवेलपर के साथ विवाद में इंसाफ की उम्मीद लेकर बैंस के पास गई थी जो कई लोगों की समस्याओं को दूर करते हैं। लेकिन वहां उसके साथ जो हुआ वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकती थी। बैंस ने करीब 10 बार उसके साथ संबंध बनाए और अब जब वह पुलिस के पास गई तो उसके परिजनों के जरिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब उसे खुद पर हमले का डर है। उसके बेटों की गैंगवार करवाई जा सकती है। यदि उसे इंसाफ न मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी।