Friday, May 9

अमन जैन बने सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान

  • सर्वसहमति से मन्दिर के मुख्य सेवादारों ने किया प्रस्ताव पारित 
  • धान स्व अशोक जैन के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके लक्ष्य को करेंगे पूरा : अमन जैन

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना  सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के सभी मुख्य सेवादारों की मीटिंग का आयोजन मंदिर के मुख्य कार्यालय में किया गया जिसमें मंदिर के सभी मुख्य सेवादार व् भक्त उपस्थित हुए। मीटिंग में सभी सदस्यों की सर्वसहमति से प्रधान स्व.अशोक जैन के सपुत्र अमन जैन को मंदिर के प्रधान का दायित्त्व सौंपा गया और सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर हस्ताक्षर किये। सभी सदस्यों ने अमन जैन को सिरोपा डाल कर उनको प्रधान प्रधान पद की कुर्सी पर बैठाया .इस अवसर पर मुख्य सेवादार सोमनाथ मड़कन,अमृतलाल वर्मा,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,अरविन्द टिल्लू ,अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व अशोक जैन के स्वर्गवास का भक्तों को बहुत ही गहरा सदमा लगा है जोकि एक न पूरी होने वाली कमी है। उन्होंने कहा कि स्व अशोक जैन जी ने अपनी पूरी जिंदगी मंदिर के विकास कार्यों और श्री बालाजी महाराज को अर्पित कर रखी और उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने सर्वसहमति से अमन जैन को मंदिर के प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है और आशा करते है कि  प्रधान स्व अशोक जैन की तरह नवनियुक्त प्रधान अमन जैन तनदेही के साथ मंदिर के प्रचार और प्रसार के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर नवनियुक्त प्रधान अमन जैन ने कहा कि वह सदैव अपने पिता प्रधान स्व अशोक जैन के पदचिन्हों का स्मरण करते रहेंगे उन्होंने कहा कि आज मंदिर को पुरे विश्व में प्रधान स्व अशोक जैन ने भव्य रूप दिया है और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए वह अपने पूजनीय पिता के सपने को पूरा करेंगे और मंदिर को एक विशाल रूप देंगे। इस अवसर पर ऋषि जैन ने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है कि जो लक्ष्य उनके पूजनीय पिता जी (प्रधान जी )का था मंदिर को एक भव्य रूप देना वह उसको मंदिर के सभी मुख्य सेवादारों,सेवादारों,और भक्तों के सहयोग से पूरा करेंगे और सभी से आशा करते है कि तरह वह प्रधान स्व अशोक जैन को अपना पूर्ण सहयोग देते थे वही स्नेह भावना और सहयोग नवनियुक्त प्रधान अमन जैन को देंगे।इस अवसर पर मंदिर के सभी आचार्यों पंडित विष्णु जी,पंडित विश्राम जी,पंडी देवी दयाल जी,पंडित राम जी,पंडित संजय जी,पंडित सुरेश जी ने भी नवनियुक्त प्रधान को पूर्ण विश्वास दिलाया की वह उनको हर तरह से पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसरपर  टोनी बुद्धिराजा,,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,सतीश डंग,दीपक घई,सुनील कैटर,संदीप धमीजा,मदन लाल डंग,निशांत चोपड़ा,व् अन्य सेवादार उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com