Friday, May 9

जय गुरुदेव सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ सभा की ओर से तीसरी विशाल चौंकी 21 नवंबर को

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)- जय गुरुदेव सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ सभा की ओर से तीसरी विशाल चौकी संत बाबा बाल विशाल नाथ जी महाराज जी की अध्यक्षता में 21 नवंबर को हबड़ा रोड स्थित सूद फार्म्स में आयोजित की जा रही है।सेवकों द्वारा निमंत्रण पत्र दिए जा रहे है।वही जानकारी देते हुए संस्था के सेवक सोनू हटा,निशांत नागर, निशांत सूद, साहिल खुराना, सुरिंदर बावा, शिवम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार तीसरी विशाल चौंकी बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ करवाई जा रही है।जिसमें प्रसिद्ध गायक रोहित शर्मा बाबा बालक नाथ जी का गुणगान करेंगे।विशेष रूप से बाबा बाल विशाल नाथ जी महाराज चौंकी में पधार कर सभी को अपना आशीर्वाद देंगे।चौंकी में मंच का संचालन सुरेंद्र बावा करेंगे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com