लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में मिशन स्माइल की तरफ से श्री बाला जी आश्रम में बाल दिवस और दीवाली बच्चों के साथ मनायी गयी ।मिशन स्माइल की प्रेसीडेंट सोनिया छाबरा का कहना है कि हमें सभी त्योहार ऐसे ही मिल जुल के मनाने चाहिए।उनकी मिशन स्माइल का मकसद सब में खुशियां बाँटना है।स्कूल में उन्होंने बच्चों की गेम्स करवाई और रंगोली का कंपीटिशन भी करवाया और बच्चों को प्राइज भी बांटे और आश्रम में मेंबर्स के सहयोग से राशन का सामान भी दिया।इसमें उनका सहयोग मंजू सेठी(वाईस प्रेसिडेंट ),शीतल घई,मोनिका चोपड़ा,दीपिका जैन,फेरी डंग,मनप्रीत,सपना,राघव,सुरेश पाल ,किममी,इंदरजीत,डेज़ी ,गौरव,पूनम धवन,मोनिका मल्होत्रा ने योगदान डाला।इस मौके पर उन्होंने सब को दिवाली और गुरपुरब की सब को बहुत बधाई दी।सोशल डिस्टेन्स बना के रखने और मासक लगा कर दीवाली मनाने का मैसेज दिया।
Previous Articleमानव श्रृंखला बना पटाखे रहित दीवाली मनाने का दिया संदेश