Friday, May 9

श्री राम का पुतला जलाए जाने के विरोध में शिव सेना पंजाब मानांवाला 20 नबंवर को करेगा कूच :थापर/सुमित जसूजा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-अमृतसर के गांव मानांवाला में असमाजिक तत्वों द्वारा हिंदूओं के अराध्य भगवान श्री राम का स्वरूप जलाए जाने के लिए रोष में शिव सेना पंजाब का एक विशाल जत्था सन्त समाज के सानिध्य में 20 नंबवर को मानांवाला के लिए कूच करेगा। जत्था पंजाब सरकार से मांग करेगा कि वहां पर भगवान श्री राम का मंदिर स्थापित किया जाए और दोषियों को फांसी दी जाए। उक्त जानकारी टकसाली नेता संदीप थापर युवा पंजाब प्रभारी सुमित जसूजा द्वारा पत्रकार वार्ता दौरान दी गई। उन्होंने कहा कि पंजाब में शुरु से ही हिंदू धर्म की प्रताडऩा का दौर जारी है और ऐसा लगता है कि हिंदू पंजाब में दूसरे दर्जे का शहरी बन कर रह गया है। पंजाब में एक दशक तक चले आंतकवाद की न कोई जांच हुई न कोई कमीशन बैठाया गया न कोई पैकेज घोषित किया गया। सुमित जसूजा ने कहा कि आज तक पंजाब में जितनी भी सरकारे आई वह सिर्फ उनके दमन व उनकी आस्था से खिलवाड़ को मूक दर्शन बन कर देखती रही है पर कोई प्रतिक्रिया नही की परन्तु जरुरत पडऩे पर हिंदुओं को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती आ रही है।उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब 20 नंबवर को अमृतसर के गांव मानावालां कूच के जरिए हिंदू समाज को जागरुक करने का प्रयास करेगी तांकि श्री राम के अपमान के खिलाफ सनातनी समाज इक्टठा होकर इनके विरूद्व अवाज बुलंद करे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com